मैं करू, मैं करू,सादी कर मेरे साथ, मैं भोले तन्ने प्यार करूं,
ना मेरी औकाद मैं गौरा इंकार करू…..
ओ भोले तन्ने प्यार करो, ओ गौरा इंकार करुं,
सादी कर मेरे साथ,मैं भोले तन्ने प्यार करूं,
तू है शिव शंकर कैलाशी,
मैं खकड़ तू को लहराशी,
मान लिया मेरी बात मैं भोले तने प्यार करूँ,
ना मेरी औकाद मैं गौरा इंकार करूँ।सादी कर मेरे साथ,मैं भोले तन्ने प्यार करूं,
मेरे संग में बियाह रचाले,
मेरे गले में नाग है काले,
जोड़ रही मैं हाथ मैं भोले तैंने प्यार करूँ,
ना मेरी औकाद मैं गौरा इंकार करूँ।सादी कर मेरे साथ,मैं भोले तन्ने प्यार करूं,
तू हरिराम बैसली गा दे,
“प्रीती” “उपेंद्र” बोल सुनदे,
घोड़ी पे चढ़के बारात मैं भोले तैन्ने प्यार करूं,
ना मेरी औकाद मैं गौरा इंकार करूँ।सादी कर मेरे साथ,मैं भोले तन्ने प्यार करूं,
मैं करू, मैं करू,सादी कर मेरे साथ, मैं भोले तन्ने प्यार करूं,
ना मेरी औकाद मैं गौरा इंकार करू…..
ओ भोले तन्ने प्यार करो, ओ गौरा इंकार करुं,
सादी कर मेरे साथ,मैं भोले तन्ने प्यार करूं,