तर्ज – भोले ओ भोले
प्यारे श्याम प्यारे, मैं बुलाऊँ तू ना आये, मेरे श्याम प्यारे आजा, अहिला दुलारे आजा, प्यारे श्याम प्यारे ।।
तू ना आये जो कन्हैया, मेरी किस्मत रूठ जाए, मेरे जीवन की ये नैया, बोलो पार कौन लगाए, तेरे सिवा मैं किसे बुलाऊँ, तुझसे ही हर सुख में पाऊं, मान जा खाटू वाले, मेरे श्याम प्यारें आजा, अहिला दुलारे आजा, प्यारे श्याम प्यारे ।
जब जब भी कोई प्रेमी, तेरा नाम है पुकारा, हारे हुए प्रेमी को, पल भर में दिया है सहारा, प्रेमी की दुनिया को सजाये, जीवन को खुशहाल बनाये, खुशिया देने वाले, मेरे श्याम प्यारें आजा, अहिला दुलारे आजा,प्यारे श्याम प्यारे ।
प्यारे श्याम प्यारे, मैं बुलाऊँ तू ना आये, मेरे श्याम प्यारे आजा, अहिला दुलारे आजा, प्यारे श्याम प्यारे ।।