Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Dil to mera lut liya kale ne,दिल तो मेरा लूट लिया काले ने काले ने मुरली वाले ने,krishna bhajan

दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।

दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।



मीरा ने बुलाया श्याम दौड़ दौड़ आया,
दौड़ दौड़ आया श्याम भागा भागा आया,
जहर का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।



द्रौपदी ने बुलाया श्याम दौड़ दौड़ आया,
दौड़ दौड़ आया श्याम भागा भागा आया,
साडी का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।



नरसी ने बुलाया श्याम दौड़ दौड़ आया,
दौड़ दौड़ आया श्याम भागा भागा आया,
भात का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।



गोपी ने बुलाया श्याम दौड़ दौड़ आया,
दौड़ दौड़ आया श्याम भागा भागा आया,
माखन का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।



भक्तों ने बुलाया श्याम दौड़ दौड़ आया,
दौड़ दौड़ आया श्याम भागा भागा आया,
सत्संग का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने।

Leave a comment