तर्ज,फिरकी वाली
भोले बाबा बारात लेकर आना, कहीं भूल ना जाना, हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
हमने कहा था भोले हल्दी लगाकर आना।हमने कहा था भोले हल्दी लगाकर आना। तुम भस्म में लगा कर आए, लाज नहीं आई शर्म नहीं आई,हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
भोले बाबा बारात लेकर आना, कहीं भूल ना जाना, हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
हमने कहा था भोले घोड़ा लेकर आना।हमने कहा था भोले घोड़ा लेकर आना। तुम नंदी लेकर आए,लाज नहीं आई शर्म नहीं आई,हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
भोले बाबा बारात लेकर आना, कहीं भूल ना जाना, हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
हमने कहा था भोले बारात लेकर आना।तुम भूत लेकर आए,तुम प्रेत लेकर आए।लाज नहीं आई शर्म नहीं आई,हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
भोले बाबा बारात लेकर आना, कहीं भूल ना जाना, हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
हमने कहा था बैंड बाजा लेकर आना। तुम डम डम डमरू बजाए, लाज नहीं आई शर्म नहीं आई,हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
भोले बाबा बारात लेकर आना, कहीं भूल ना जाना, हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
हमने कहा था माथे सेहरा बांध कर आना। तुम गंगा बहा कर आए, लाज नहीं आई शर्म नहीं आई,हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।
भोले बाबा बारात लेकर आना, कहीं भूल ना जाना, हिमाचल वाले रोड पे। तुम्हें गोरा मिलेगी हर मोड़ पे।