Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jabse tera sath hai ban gayi har baat hai,जबसे तेरा साथ है बन गई हर बात है,shyam bhajan

जबसे तेरा साथ है बन गई हर बात है।

जबसे तेरा साथ है बन गई हर बात है।खाटू वाले हरपल तेरी करुणा की बरसात है।जबसे तेरा साथ है बन गई हर बात है।खाटू वाले हरपल तेरी करुणा की बरसात है।

तेरे रहते सांवरिया मुश्किल कोई आती नही।तेरी कृपा से श्याम धनी विपदा कोई सताती नही।में तो हूं एक दिन दुखी तूं दिनों का नाथ है।खाटू वाले हरपल तेरी करुणा की बरसात है।

जबसे तेरा साथ है बन गई हर बात है।खाटू वाले हरपल तेरी करुणा की बरसात है।

कांटे चुन लेता है तूं मेरी राहों से बाबा।प्रेमी को भर लेता तूं अपनी बाहों में बाबा।मेरे सिर पर भी रहे बाबा तेरा हाथ है।खाटू वाले हरपल तेरी करुणा की बरसात है।

जबसे तेरा साथ है बन गई हर बात है।खाटू वाले हरपल तेरी करुणा की बरसात है।

जब जब टेर लगाती हूं पायल की सुन लेता है।मस्त मगन हो डोलूं में ऐसा खजाना देता है।चोखनी से ख्वाबों में तूं करे मुलाकात है।खाटू वाले हरपल तेरी करुणा की बरसात है।

जबसे तेरा साथ है बन गई हर बात है।खाटू वाले हरपल तेरी करुणा की बरसात है।

Leave a comment