Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sawre tera dar jannat ki dagar mujhe khatu bulaya tera shukriya,सांवरे तेरा दर जन्नत की डगर मुझे खाटू बुलाया तेरा शुक्रिया,shyam bhajan

सांवरे तेरा दर जन्नत की डगर, मुझे खाटू बुलाया तेरा शुक्रिया।

तर्ज,जबसे देखा तुझे मुरली वाले



सांवरे तेरा दर जन्नत की डगर, मुझे खाटू बुलाया तेरा शुक्रिया।
मेरी तुझसे से गुजर रहमत की नजर, तूने ढाली जो मुझपे तेरा शुक्रिया।
मैं कुछ भी ना था आज जो कुछ बना, तूने अपना बनाया तेरा शुक्रिया।



मेरे बाबा मैं एहसान कितना गिनु,
हर सांस मेरी तेरे नाम है,
मन हुआ बावरा मिल गया सांवरा, और गले से लगाया तेरा शुक्रिया।
सांवरे तेरा दर जन्नत की डगर, मुझे खाटू बुलाया तेरा शुक्रिया।
मेरी तुझसे से गुजर रहमत की नजर, तूने ढाली जो मुझपे तेरा शुक्रिया।



आंख उनकी झुकी जो मिलाते न था,
आंख अपनी कभी भी मेरी आंख से,
ख़ाख़ में था खड़ा तू दयालु बड़ा,
हर नजर में वसाया तेरा शुक्रिया।
सांवरे तेरा दर जन्नत की डगर,मुझे खाटू बुलाया तेरा शुक्रिया।
मेरी तुझसे से गुजर रहमत की नजर, तूने ढाली जो मुझपे तेरा शुक्रिया।



छूटे न दर तेरा अब कभी सांवरे,
जीना पाएंगे वरना तेरे बावरे।
प्यार की ये नजर सब पे कर सांवरा,
रहे दिल में समाया तेरा शुक्रिया।
सांवरे तेरा दर जन्नत की डगर,मुझे खाटू बुलाया तेरा शुक्रिया।
मेरी तुझसे से गुजर रहमत की नजर, तूने ढाली जो मुझपे तेरा शुक्रिया।

सांवरे तेरा दर जन्नत की डगर, मुझे खाटू बुलाया तेरा शुक्रिया।
मेरी तुझसे से गुजर रहमत की नजर, तूने ढाली जो मुझपे तेरा शुक्रिया।
मैं कुछ भी ना था आज जो कुछ बना, तूने अपना बनाया तेरा शुक्रिया।

Leave a comment