श्याम तेरा सुंदर सा दरबार मेरा नाचन ने जी करग्या।
सारे रंगे से हो तेरे रंग में। नाच रहे भक्ति के उमंग में। हो इनकी देखकर भक्ति अपार मेरा भी हौसला बढ़ गया।श्याम तेरा सुंदर सा दरबार मेरा नाचन ने जी करग्या।
आकर दिखा तू अपनी माया। भक्ता ने दरबार सजाया। यह सारे करते तेरा इंतजार तू आकर संकट हर जा।श्याम तेरा सुंदर सा दरबार मेरा नाचन ने जी करग्या।
जो लावे तेरे जयकारे। दूर करे तूं दुखड़े सारे। हो उन पर करता तू उपकार वो तो भव से पार उतर गया।श्याम तेरा सुंदर सा दरबार मेरा नाचन ने जी करग्या।
म्हारे घर में कई पार्टि यांली। खाटू की मंडली सबसे निराली। हो जब गाबे भक्तों जयकार, म्हारे सब का मन ही भरगया।श्याम तेरा सुंदर सा दरबार मेरा नाचन ने जी करग्या।