Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mahadev Daya karke mujhko apna Lena,महादेव दया करके मुझको अपना लेना,shiv bhajan

महादेव दया करके मुझको अपना लेना,

महादेव दया करके मुझको अपना लेना,
मैं कैसे कहूं तुझको मेरे सांसो में तू है बसा,
महादेव दया करके मुझे को अपना लेना।



मेरे आंखों का हर आंसू तुझको ही पुकार है,
तुझसे ही है नैना लड़ी बस तुझको निहारे हैं,
भोलेनाथ दया करके चरणों में जगह देना ,
महादेव दया करके मुझको अपना लेना।मैं कैसे कहूं तुझको मेरे सांसो में तू है बसा,
महादेव दया करके मुझे को अपना लेना।



दुनिया से है क्या नाता जब तू ही पिता माता,
किसी और से क्या मैं कहूं मेरा सब कुछ तू ही तू,
महाकाल दया करके तेरे साथ ही रख लेना,
महादेव दया करके मुझको अपना लेन।मैं कैसे कहूं तुझको मेरे सांसो में तू है बसा,
महादेव दया करके मुझे को अपना लेना।

Leave a comment