Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sharan shyam ki le le tere mit jaye sare jhamele,शरण श्याम की ले ले तेरे मिट जाएं सारे झमेले,shyam bhajan

शरण श्याम की ले ले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले,

शरण श्याम की ले ले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले,

कलयुग में देव निराला, मेरा बाबा खाटू वाला, दो घूँट नाम की पीले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले, शरण श्याम की लेले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।



देव दयालु श्याम हमारा, शरणागत को तुरत उबारा, बाबा की राह पकड़ ले, तेरे मिट जाए सारे झमेले, शरण श्याम की लेले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।।

दीन दुखी हारे का सहारा, माँ का वचन कभी ना टारा, दर पर जाय पसरले, तेरे मिट जाए सारे झमेले, शरण श्याम की लेले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।।



भक्तों पर करुणा करते है, भजन भाव प्यारे लगते है, ‘नन्दू’ श्याम सुमरले, तेरे मिट जाए सारे झमेले, शरण श्याम की लेले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले ।।

शरण श्याम की ले ले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले,शरण श्याम की ले ले, तेरे मिट जाएं सारे झमेले,

Leave a comment