Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Me dasi ban jaau manmohan murli wale ki,मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की,krishna bhajan

मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की,

मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की,
मनमोहन मुरली वाले की घनश्याम मुरली वाले की……..



एक मेरे मन में ऐसी आवे मोर पंख बन जाऊँ,
तेरे मुकुट में सज जाऊँ मन मोहन मुरली वाले की,
मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की……



एक मेरे मन में ऐसी आवे मैं कजरा बन जाऊं,
नैनों में समा जाऊं मन मोहन मुरली वाले की,
मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की…….



एक मेरे मन में ऐसी आवे मैं बंसी बन जाऊं,
होठों से लग जाऊं मन मोहन मुरली वाले की,
मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की………



एक मेरे मन में ऐसी आवे माला मैं बन जाऊं,
गले से लिपट जाऊं मन मोहन मुरली वाले की,
मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की……..



एक मेरे मन में ऐसी आवे पीताम्बर बन जाऊं,
अंगो से लिपट जाऊं मन मोहन मुरली वाले की,
मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की………



एक मेरे मन में ऐसी आवे पायल मैं बन जाऊं,
पैरों में सज जाऊं मन मोहन मुरली वाले की,
मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की………

मैं दासी बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की,
मनमोहन मुरली वाले की घनश्याम मुरली वाले की……..

Leave a comment