Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Ghanshyam radhe shyam radhe,घनश्याम राधे श्याम राधे श्याम,krishna bhajan

घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम

घनश्याम राधे श्याम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
तुम सुबह तुम श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्य।



घनश्याम राधे श्याम,
राधा के हर सांसों में तुम,
मीरा के विश्वास में तुम,
राधा की हर सांस में तुम,
मीरा के विश्वास में तुम,
दोनो हृदय में श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।



घनश्याम राधे श्याम,
तुम तो किशन कन्हैया हो,
तुम बंसी के बजैया हो,
तुम तो किशन कन्हैया हो,
तुम बंसी के बजैया हो,
तुम्हारे शत शत नाम,
घनश्याम राधे श्याम
राधे श्याम घनश्याम।



घनश्याम राधे श्याम,
तुम्हारे द्वार जो आ जाए,
मन की शांति वो पा जाए,
तुम्हारे द्वार जो आ जाए,
मन की शांति वो पा जाए,
मिल जाए आराम,
घनश्याम राधे श्याम
राधे श्याम घनश्याम।



घनश्याम राधे श्याम,
देव की नंदन मोहन हो,
सुंदर सरल हो सोहन हो,
देव की नंदन मोहन हो,
सुंदर सरल हो सोहन हो,
अपराजित विराण,
घनश्याम राधे श्याम
राधे श्याम घनश्याम।



घनश्याम राधे श्याम,
तुम पूजा हो भक्ति हो,
हम भक्तो की शक्ति हो,
तुम पूजा हो भक्ति हो,
हम भक्तो की शक्ति हो,
निर्मल और निष्काम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।

Leave a comment