Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Nanad meri sone ki chidiya Ho leke kade ud na jawe mera bhayi,हो लेके कद उड़ ना जावे मेरा भाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।

हो लेके कद उड़ ना जावे मेरा भाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।

हो लेके कद उड़ ना जावे मेरा भाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।

ननद मेरी सोने की चिड़िया।ननद मेरी सोने की चिड़िया।ननद मेरी सोने की चिड़िया।ननद मेरी सोने की चिड़िया।

परसों ही मेरा भाई लेन मन आया। हे ननदी ने भाज के हे हाथ मिलाया।वो तो देख देख मुसकाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।हो लेके कद उड़ ना जावे मेरा भाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।

छज्जे ऊपर सोया मेरा भाई।भर के लोटा बा दूध का ल्यायी।फिर सारी रात बतलाई।ननद मेरी सोने की चिड़िया।हो लेके कद उड़ ना जावे मेरा भाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।

मेरी ननद के चढ़ती जवानी।मेरे भाई में भी थोड़ी सी नादानी।मेरे भाई के दिल में छाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।हो लेके कद उड़ ना जावे मेरा भाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।

हे भाई मेरा मौका टोहवे।ननदी ने चम चम देके भलोवे।उने जीभ दी चटोरी बनाई।ननद मेरी सोने की चिड़िया।हो लेके कद उड़ ना जावे मेरा भाई,ननद मेरी सोने की चिड़िया।

Leave a comment