Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kanhaiya tumhari jhalak chahte hai,कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है,krishna bhajan

कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है

कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है
जो झपके न ऐसी पलक चाहते है।




तुम्हारे खयालो में बीते ये जीवन
तुम्हारे ही चरणो में होए मगन हम
तुम्हे देखने की ललक चाहते है॥जो झपके न ऐसी पलक चाहते है। कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है
जो झपके न ऐसी पलक चाहते है।





नहीं रौशनी चाँद सूरज की चाहते
नहीं चांदनी की माला ही बाटे
तुम्हारे मुकुट की चमक चाहते है.॥जो झपके न ऐसी पलक चाहते है। कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है
जो झपके न ऐसी पलक चाहते है।








थकू न कभी श्याम गुण तेरे गाते
ये संसार के गीत अब न सुहाते
नुपुर की बस अब झनक चाहते है ॥जो झपके न ऐसी पलक चाहते है। कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है
जो झपके न ऐसी पलक चाहते है।










सब कुछ है तेरा तुम प्रियतम मेरे हो
बेबस से फिर काहे ऐसे अलग हो
मिटे न कभी वो तलब चाहते है ॥ जो झपके न ऐसी पलक चाहते है। कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है
जो झपके न ऐसी पलक चाहते है।

Leave a comment