Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Baba tera mera pyar Kam Howe na sarkar,बाबा तेरा मेरा प्यार कम होवे ना सरकार,shyam bhajan

बाबा तेरा मेरा प्यार कम होवे ना सरकार

बाबा तेरा मेरा प्यार कम होवे ना सरकार, बोले कुछ भी चाहे जमाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे।

बाबा तेरे नाम से हुआ मेरा नाम है। तू ही मेरी सुबह बाबा तू ही मेरी शाम है। बाबा बने मेरे काम, श्याम आगे तेरे धाम, मुझे यूंही श्याम निभाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे।

बाबा तेरा मेरा प्यार कम होवे ना सरकार, बोले कुछ भी चाहे जमाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे।

लाड मेरे बाबा तुम मुझ से लड़ाये है। जब भी पुकारू तू दौडा दौडा आए हैं। मेरी सुनता पुकार मेरे प्यारे लखदातार। तेरे चरणों में मेरा ठिकाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे।

बाबा तेरा मेरा प्यार कम होवे ना सरकार, बोले कुछ भी चाहे जमाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे।

चलता रहूं मैं चलाते रहना श्याम जी सेवा तो अपनी कराते रहना श्याम जी गाये मुकेश यह भजन, लागी तेरी ही लगन,राजू नेह से श्याम दिखाना रे।मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे।

बाबा तेरा मेरा प्यार कम होवे ना सरकार, बोले कुछ भी चाहे जमाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे। मैं तो श्याम तेरा दीवाना रे।

Leave a comment