Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Vishwas rakh teri laaj bachane sawra aayega,विश्वास रख तेरी लाज बचाने, सांवरा आएगा,shyam bhajan

विश्वास रख तेरी लाज बचाने, सांवरा आएगा



तर्ज- इस प्यार से मेरी तरफ

विश्वास रख तेरी लाज बचाने, सांवरा आएगा सांवरा आएगा, तेरी हार को तेरी जीत बनाने, सांवरा आएगा सांवरा आएगा।



चलने लगे जब मुश्किलों की आंधी, सूझे ना रस्ता तुझको जरा भी, तुझको जरा भी, तेरी नाव को किनारे पे लगाने, सांवरा आएगा सांवरा आएगा।

चलने लगे जब मुश्किलों की आंधी, सूझे ना रस्ता तुझको जरा भी, तुझको जरा भी, तेरी नाव को किनारे पे लगाने, सांवरा आएगा सांवरा आएगा।



दुनिया क्या है बस है छलावा, काम ना आए कोई श्याम के अलावा, श्याम के अलावा, अटके तेरे काम को बनाने,सांवरा आएगा सांवरा आएगा।

श्याम पे सबकुछ छोड़ दे प्यारे, साथी ये जिसका कभी नहीं हारे, कभी नहीं हारे, ‘माधव’ तुझे फिर से लाड़ लड़ाने,सांवरा आएगा सांवरा आएगा।



विश्वास रख तेरी लाज बचाने, सांवरा आएगा सांवरा आएगा, तेरी हार को तेरी जीत बनाने, सांवरा आएगा सांवरा आएगा।

Leave a comment