Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Sare jag me macha Diya shor bhola mera hai,सारे जग मे मचा दिया शोर भोला मेरा ह,shiv bhajan

सारे जग मे मचा दिया शोर भोला मेरा ह।

मेरा है भई मेरा है शंकर भोला मेरा है,
सारे जग मे मचा दिया शोर भोला मेरा ह।


मैं कहु बजाके ढोल भोला मेरा है ,
हो सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है…

.

कोई कहे काला कोई कहे गोरा,
मेरा भोला चाँद चकोर भोला मेरा है,
सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है…..



कोई कहे मोटा कोई कहे पतला,
मैंने लिया तराजू में तोल भोला मेरा है,
हो सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है…….



कोई कहे लम्बा कोई कहे छोटा,
मैंने लिया फीते से नाप भोला मेरा है,
सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है……..



जहर का प्याला राणा जी ने भेजा,
पी गई मीरा जी घोल भोला मेरा है,
सारे जग में मचा दिया शोर भोला मेरा है…….

Leave a comment