किशन कन्हैया हे बंसी बजैया
तारेगा हमारी तू ही नैया।
किशन कन्हैया हे बंसी बजैया
नटखट नंदलाला धेनु चरैया
किशन कन्हैया हे बंसी बजैया
नटखट नंदलाला धेनु चरैया
तारेगा हमारी तू ही नैया
हा हा हा तारेगा हमारी तू ही नैया।
रास रचैया हे नाच नचैया
लाज रखैया तू है सबका किवैया
तारेगा हमारी तू ही नैया
हे कान्हा तारेगा हमारी तू ही नैया।
माथे मोर मुकुट सोहि
तेरी छवि सुन्दर मनमोहि
भाल पे चारु तिलक दमके
कानन में कुण्डल दमके
दल गया चनती माला है
मुरली का नाद निराला है
पीताम्बरी और कावेरी तन धारणकरी मोहना
किशन कन्हैया हे बंसी बजैया
नटखट नंदलाला धेनु चरैया
तारेगा हमारी तू ही नैया
हे कान्हा तारेगा हमारी तू ही नैया।
गोकुल का तू ग्वाला है
मुखड़ा भोला भाला है
मधुर मधुर मुस्काता है
तू सबको ही भाता है
नंदबाबा को प्यारा है
माँ का राज दुलारा है
हमने लिया है आसरा हे कृष्णा तेरे नाम का
किशन कन्हैया हे बंसी बजैया
नटखट नंदलाला धेनु चरैया
तारेगा हमारी तू ही नैया।
हे कान्हा तारेगा हमारी तू ही नैया
किशन कन्हैया हे बंसी बजैया
नटखट नंदलाला धेनु चरैया
तारेगा हमारी तू ही नैया
हे कान्हा तारेगा हमारी तू ही नैया
हे कृष्णा तारेगा हमारी तू ही नैया
गोपाला तारेगा हमारी तू ही नैया।