Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Bajrang Bala se jiska sambandh hai,बजरंग बाला से जिनका संबंध है,balaji bhajan

बजरंग बाला से जिनका संबंध है

बजरंग बाला से जिनका संबंध है
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



बजरंग बाला से जिनका संबंध है
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



दो जीवन की सौप राम नाम को
बाबा करडेगा तेरे हर काम को
उनके हाथो में सबका प्रबंधन है
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



बजरंग बाला से जिनका संबंध है
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



इनको दिल से मन दुख कट जाएंगे
तेरे जिंदगी से सारे पाप कट जाएंगे
तेरे जिंदगी से पाप सारे काट जाएंगेकोने कोने में इनकी सुगंध है।
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



बजरंग बाला से जिनका संबंध है
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



मैं तो सबसे कहू इनसे जोड़ो लगन
कट दो जिंदगी बाबा में हो मगन
जिनके आया
जिनके आया ये बाबा पसंद है
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



बजरंग बाला से जिनका संबंध है
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।



हो जिन्का रिश्ता इस बाबा से हो जाएगा
वो जिंदगी में अभय दान पायेगा।।बजरंग बाला से जिनका संबंध है
उनके घर में आनंद ही आनंद है।।

Leave a comment