रहते हो किस गली में,क्या नाम है तुम्हारा, बंसी बजाने वाले, है क्या तेरा ठिकाना, रहते हों किस गली में, क्या नाम है तुम्हारा ।।
गोकुल में तुझको ढूंढा, मथुरा में तुझको ढूंढा, गोकुल में तुझको ढूंढा, मथुरा में तुझको ढूंढा, गईयाँ चराने वाले, ये दिल तेरा दीवाना, रहते हों किस गली में, क्या नाम है तुम्हारा ।।
सुनते है नाम तेरा, बचपन का नाम कान्हा, सुनते है नाम तेरा, बचपन का नाम कान्हा, आवाज मेरी सुनके, तुझको पड़ेगा आना, रहते हों किस गली में, क्या नाम है तुम्हारा ।।
वृंदावन में हम आए, बरसाने हम आए रास रचाने वाले ये दिल तेरा दीवाना रहते हो किस गली में, क्या नाम है तुम्हारा, बंसी बजाने वाले, है क्या तेरा ठिकाना,रहते हों किस गली में, क्या नाम है तुम्हारा ।
मटकी फोड़ी तुमने दाहिया बखेरा तुमने, माखन चुराने वाले ये दिल तेरा दीवाना ।रहते हो किस गली में, क्या नाम है तुम्हारा,