Categories
राधा भजन लिरिक्स radha bhajan lyrics

Radhe ganga me tu radhe jamuna me tu,राधे गंगा में तू राधे यमुना में तू ,radha rani bhajan

राधे गंगा में तू ,राधे यमुना में तू

राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।



राधे फूलों में तू राधे ,कलियों में तू है ,
पत्ते पत्ते में तेरा नजारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।



राधे गंगा में तू ,राधे यमुना में तू है ,
इनकी लहरों में तेरा नजारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।



राधे ब्रह्मा में तू ,राधे विष्णु में तू है ,
शिव शंकर में तेरा नजारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।




राधे मथुरा में तू ,राधे गोकुल में तू है ,
वृन्दावन में तेरा नजारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।




राधे चंदा में तू, राधे सूरज में तू है ,
सब तारों में तेरा नजारा हैराधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।




राधे आकाश में तू ,राधे धरती में तू है ,
जर्रे जर्रे में तेरा नजारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।




राधे श्याम सहित तूने दर्शन दिया
हमने जब जब तुझको पुकारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।राधे मुझको तेरा बड़ा सहारा है।

Leave a comment