Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Phoolo se mathura sajayi kanhaiya tumhe dekhne ko aayi,फूलों से मथुरा सजाई कन्हैया तुम्हें देखने को आई,krishna bhajan

फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।

फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।



जब कान्हा का जन्म हुआ था, हो गया कंस कसाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई।फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।



जब कान्हा जेलों से निकले, घोर घटा चढ़ आई कन्हैया तुम्हें देखने को आई।फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।



जब कान्हा जमुना तट पर पहुंचे, देदी जमुना ने राई,कन्हैया तुम्हें देखने को आई।फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।



जब कान्हा ने पैर लटकाए, छू लिए पैर जमुना माई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई।फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।



जब कान्हा गोकुल में पहुंचे, घर-घर बाजी है बधाई ,कन्हैया तुम्हें देखने को आई।फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।



जब कान्हा का डला पालना, घर घर बटी है मिठाई,कन्हैया तुम्हें देखने को आई।फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।



जब देवकी की लड़की बताई, जग गया कंस कसाई ,कन्हैया तुम्हें देखने को आई।फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।



जब लड़की पत्थर पर पटकी, अम्बर जा गरजाई कन्हैया तुम्हें देखने को आई।फूलों से मथुरा सजाई, कन्हैया तुम्हें देखने को आई ।

Leave a comment