Categories
shadi geet

Me ghar nahi nanad meri aayi,में घर में नाही ननद मेरी आई,shadi geet

में घर में नाही ननद मेरी आई

में घर में नाही ननद मेरी आई।में घर में नाही ननद मेरी आई।

मैं घर में होती तो गोभी मंगवाती।गोभी के पत्तों से चोली सिलवाती।में घर में नाही ननद मेरी आई।में घर में नाही ननद मेरी आई।

मैं घर में होती तो मूली मंगवाती।मूली के टुकड़ों से बटन बनवाती।में घर में नाही ननद मेरी आई।में घर में नाही ननद मेरी आई।

मैं घर में होती तो केले मंगवाती।केले के पत्तों का लहंगा सिलवाती।में घर में नाही ननद मेरी आई।में घर में नाही ननद मेरी आई।

मैं घर में होती तो मिर्ची मंगवाती।लहंगे में मिर्ची के बूटे डलवाती।में घर में नाही ननद मेरी आई।में घर में नाही ननद मेरी आई।

मैं घर में होती तो फलियां मंगवाती।लहंगे में फलियों का नाड़ा डलवाती।में घर में नाही ननद मेरी आई।में घर में नाही ननद मेरी आई।

मैं घर में होती तो प्याज मंगवाती।लहंगे में प्याज का फुदना लटकाती।में घर में नाही ननद मेरी आई।में घर में नाही ननद मेरी आई।

मैं घर में होती तो भिंडी मंगवाती।भिंडी के गोंद से लहंगा चिपकाती।में घर में नाही ननद मेरी आई।में घर में नाही ननद मेरी आई।

Leave a comment