Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Karni hai ek baat chupke chupke thare se,करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे सेबस अखया के इशारे से,shyam bhajan

करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से
बस अखया के इशारे से,

करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से
बस अखया के इशारे से,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से।



थान में देखू मान थे देखो सब पाता हो जाए,
कोई न जाने बस आप ही जाना इक दूजे में खो जाए,
एसी हो मुलाक़ात बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस अखया के इशारे से,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से।



मन की बोलू तो दुनिया हसे सारी,
बता फिर किस से कहू
आज मौका है मैं बात सब दिल की जो दिल में है तुम को कहू,
दिल की कहू हर बात बाबा चुपके चुपके थारे से ,
बस अखया के इशारे से,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से।



जी रहा हु मैं इस आस में बाबा मिलेगा तेरा सहारा,
इक न इक दिन मालूम है मुझको मिल् न प्रबु होगा हमारा
जोड़ लिया है साथ बाबा छुपके थारे से,
बस अखया के इशारे से,
करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से

Leave a comment