Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Chupke se baba aayega mere sar pe hath firayega,चुपके से बाबा आएगा मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,shyam bhajan

चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,


चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,


ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया,
चुपके से बाबा आएगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया……….


तेरे नाम से ही मेरा नाम चले,
कृपा से तेरी पहचान मिले,
देखे ये ज़माना प्यार तेरा,
तूने पूरा किया अरमान मेरा,
ना जाने क्या रिश्ता है,
लगता तू अपना है,
चरणों में तेरे मैं, बैठा रहूँ,
मेरे श्याम सा मैं तो होने लगा,
रहमत बाबा की पाने लगा,
इत्तर सा मैं महकाने लगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा, ओ,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया…….



मेरे दिल में बसी तस्वीर तेरी,
तेरे दर से बनी तकदीर मेरी,
तेरे जैसा दयालु और नहीं,
मेरा तो सहारा श्याम तू ही,
दीवाना मैं तेरा हूँ,
जगता ना सोता हूँ,
खयालों में तेरे मैं, खोया रहूँ,
खुशियाँ जीवन में है हर पल,
तेरा ही बाबा है ये असर,
जय कौशिक पर है तेरी नज़र,
ये सोच के मन हर्षाये, मेरा,
ओ, जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया…….



चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया…….

Leave a comment