भैया मेरा पटवारी भात लेके आया है भारी।
नथली भी लाया वो तो टीका भी लाया।झुमके लाया बड़े भारी,भात लेके आया है भारी।भैया मेरा पटवारी भात लेके आया है भारी।
कंगन भी लाया वो तो चूड़ी भी लाया।अंगूठी लाया बड़ी प्यारी,भात लेके आया है भारी।भैया मेरा पटवारी भात लेके आया है भारी।
हार भी लाया वो तो हीरे जड़वाया।बाजूबंद की बात कुछ न्यारी,भात लेके आया है भारी।भैया मेरा पटवारी भात लेके आया है भारी।
पायल भी लाया वो तो बिछुवा भी लाया।गुच्छे में घुंघरू हजारी,भात लेके आया है भारी।भैया मेरा पटवारी भात लेके आया है भारी।
साड़ी भी लाया वो तो लहंगा भी लाया।चुनरी की शोभा अति प्यारी,भात लेके आया है भारी।भैया मेरा पटवारी भात लेके आया है भारी।
रुपए भी लाया वो तो सिक्के भी लाया।गिन्नी है मुझपे वारी,भात लेके आया है भारी।भैया मेरा पटवारी भात लेके आया है भारी।