Categories
shadi geet

Banna Kam se kam Lana mehman,कम से कम लाना मेहमान,shadi geet

कम से कम लाना मेहमान।

तर्ज, कजरा मोहब्बत वाला

शादी का उत्सव आया, बटुए को खाली पाया। बटुए ने ले ली मेरी जान। कम से कम लाना मेहमान।

ओह रे हरियाले बन्ने दादा को साथ लाना।ओह रे हरियाले बन्ने ताऊ को साथ लाना। बातों ही बातों में तुम दादी को छोड़ आना। बातों ही बातों में तुम ताई को छोड़ आना। दादी जो आएगी तो बहुएं भी लाएगी वह, ताई जो आएगी तो बच्चे भी लाएगी वो। खर्चा बढ़ेगा मेरी जान।कम से कम लाना मेहमान।

शादी का उत्सव आया, बटुए को खाली पाया। बटुए ने ले ली मेरी जान। कम से कम लाना मेहमान।

ओह रे हरियाले बन्ने पापा को साथ लाना। ओह रे हरियाले बन्ने चाचा को साथ लाना। बातों ही बातों में तुम मम्मी को छोड़ आना। बातों ही बातों में तुम चाची को छोड़ आना। मम्मी जो आएगी तो बहने भी लाएगी वो। चाची जो आएगी तो बच्चे भी लाएगी वो।खर्चा बढ़ेगा मेरी जान।कम से कम लाना मेहमान।

शादी का उत्सव आया, बटुए को खाली पाया। बटुए ने ले ली मेरी जान। कम से कम लाना मेहमान।

ओह रे हरियाले बन्ने भैया को साथ लाना। ओह रे हरियाले बन्ने जीजा को साथ लाना। कुछ भी बहाना करके भाभी को छोड़ आना। कुछ भी बहाना करके दीदी को छोड़ आना। भाभी जो आएगी तो नखरे दिखाएगी वो। बहना जो आएगी तो शगुन धराएगी वो।खर्चा बढ़ेगा मेरी जान।कम से कम लाना मेहमान।

शादी का उत्सव आया, बटुए को खाली पाया। बटुए ने ले ली मेरी जान। कम से कम लाना मेहमान।

ओह रे हरियाले बन्ने फूफा को साथ लाना। ओह रे हरियाले बन्ने मामा को साथ लाना। काजू बादाम देकर बुआ को छोड़ आना।मेकअप सामान देकर मामी को छोड़ आना।भुवा जो आएगी तो सेवा कराएगी वो।मामी जो आएगी तो गोलगप्पे खायेगी वो।खर्चा बढ़ेगा मेरी जान।कम से कम लाना मेहमान।

शादी का उत्सव आया, बटुए को खाली पाया। बटुए ने ले ली मेरी जान। कम से कम लाना मेहमान।

ओह रे हरियाले बन्ने दोस्तों को साथ लाना।ओह रे हरियाले बन्ने घोड़ी बारात लाना।भाई बहनों को अपने कमरे में डाल आना।शादी का गिफ्ट बन्ना छोटा रुमाल लाना।खर्चा बढ़ेगा मेरी जान।कम से कम लाना मेहमान।

शादी का उत्सव आया, बटुए को खाली पाया। बटुए ने ले ली मेरी जान। कम से कम लाना मेहमान।

Leave a comment