Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Hai paap kiye jisne bas wahi darta hai,है पाप किए जिसने बस नहीं डरता है,shyam bhajan

है पाप किए जिसने बस नहीं डरता है

है पाप किए जिसने बस नहीं डरता है।सब देख रहा बाबा कुछ छिप नहीं पाता है।। अच्छे के साथ बाबा सदा अच्छा करता है। इंसाफ यहां पल में सबका हो जाता है। कोई खुश है जान के ये कोई घबराता है।सब देख रहा बाबा कुछ छिप नहीं पाता है।कोई खुश है जान के ये कोई घबराता है।

तेरे हक का कोई तुझसे कभी छीन ना पाएगा जो तेरा है बाबा वापस लौटाएगा। ढोंगी पाखंडी इसे एक आंख ना भाता है।कोई खुश है जान के ये कोई घबराता है।

सब देख रहा बाबा कुछ छिप नहीं पाता है।कोई खुश है जान के ये कोई घबराता है।

भावो का सचिन अपने तू भोग चढ़ाया जा। फिर उसमें बस इतना अरदास लगाई जा।सब बदलेगा तेरा बिगड़ी वो बनाता है।सब देख रहा बाबा कुछ छिप नहीं पाता है।

सब देख रहा बाबा कुछ छिप नहीं पाता है।कोई खुश है जान के ये कोई घबराता है।

Leave a comment