Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Aaye hai ganesh ji sajdhaj ke nachenge hum bhi Raj Raj ke,आये हैं गणेश जी सज धज के नाचेंगे हम भी रज रज के,ganesh ji bhajan

आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,

आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के।



लड्डूओं का तुम्हे भोग है भाता,
मूषक के असवार हो,
जो भी सच्चे मन से पूजे,
करते बेड़ा पार हो,
देवो में तुम देव निराले,
देवो में तुम देव निराले,
पूजे तुम्हे जहान हैं,
आये हैं गणेश जी,
जय हो जय हो जय हो,
आये हैं गणेश जी, जय हो,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज क।



रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ के दाता,
शिव गौरा के लाल हो,
सबके संकट हरने वाले,
पूर्ण करते काज हो,
देव दिनेश की विनती सुनलो,
देव दिनेश की विनती सुनलो,
गावे सुबह और शाम है,
आये हैं गणेश जी,
जय हो जय हो जय हो,
आये हैं गणेश जी, जय हो,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के।



आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के।

Leave a comment