आनंद उमंग का खुमार छा गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया।
फूल इत्र सबकी कर लो तैयारी। आ रहे हैं लीलाधारी। लख लख देगा लखदातारी ,झोली झोली सबकी भरेगा मुरारी। स्वागत में श्री लखदातार परिवार आ गया।श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया।
आनंद उमंग का खुमार छा गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया।
भक्तों के बीच में बैठेगा कन्हैया, पार लगाएगा सबकी नैया।चंग की थाप में नाचेंगे प्रेमी, बंसी बजाएगा बंसी बजाईया। श्याम के साथ खुशी का भंडार आ गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया।
आनंद उमंग का खुमार छा गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया।
महे तो मिलकर करस्यां घणी मनुहार। अजी गजब करा सिंगार। आसी मारो लखदातार। फागुन को महोत्सव आ गयो जी। कोरा कोरा कलश ने भरलयो राज। काले ने करंगा लाल। नाचे लखदातार भी आज।
आनंद उमंग का खुमार छा गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया। श्याम प्रेमियों का त्यौहार आ गया।