तर्ज,थोड़ा सा प्यार हुआ
कब से तुमको पुकारे सांवरे आओ। तेरी आशा लगाई आकर आशा पुराओ।कब से तुमको पुकारे सांवरे आओ। तेरी आशा लगाई आकर आशा पुराओ।
मेरा तो काम बाबा बस तेरा नाम लेना। तेरी है जिम्मेवारी गिरो को थाम लेना। मैं तो अपनी निभाऊ तुम भी अपनी निभाओ।कब से तुमको पुकारे सांवरे आओ। तेरी आशा लगाई आकर आशा पुराओ।
हंसता मुझ पर जमाना मारता रोज ताना। पूछते लोग मुझसे कहां है तेरा कान्हा। तुम खड़े साथ मेरे जमाने को जताओ।कब से तुमको पुकारे सांवरे आओ। तेरी आशा लगाई आकर आशा पुराओ।
गोलू आंखों को तेरी मैं नया फाग दूंगा। जमाने के सवालों का मैं जवाब दूंगा। नजर में मुझको बसा के नजारा देख जाओ। कब से तुमको पुकारे सांवरे आओ। तेरी आशा लगाई आकर आशा पुराओ।