रंग–रंग के फूल खिले,
मोहे भाए कोई रंग ना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रंग–रंग के फूल खिले,
मोहे भाए कोई रंग ना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
मैने सासू को ढूंढा सारे गांव में,
कितने कांटे चुभे मेरे पांव में,
मैने सासू को ढूंढा सारे गांव में,
कितने कांटे चुभे मेरे पांव में,
सासू बिन सूना–सूना लागे मोरा अंगना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रंग–रंग के फूल खिले,
मोहे भाए कोई रंग ना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रोए रहा रोए रहा ललना।।
मैने जिठनी को ढूंढा सारे गांव में,
कितने कांटे चुभे मेरे पांव में,
मैने जिठनी को ढूंढा सारे गांव में,
कितने कांटे चुभे मेरे पांव में,
जिठनी बिन सूना–सूना लागे मोरा अंगना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रंग–रंग के फूल खिले,
मोहे भाए कोई रंग ना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रोए रहा रोए रहा ललना।।
मैने ननदी को ढूंढा सारे गांव में,
कितने कांटे चुभे मेरे पांव में,
मैने ननदी को ढूंढा सारे गांव में,
कितने कांटे चुभे मेरे पांव में,
ननदी बिन सूना–सूना लागे मोरा अंगना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रंग–रंग के फूल खिले,
मोहे भाए कोई रंग ना,
रोए रहा रोए रहा ललना,
रोए रहा रोए रहा ललना।।