मेरी ऊंची अटरिया पे कागा बोले,
मेरा जियरा डोले, लल्ला रोए रहा,
मेरी ऊंची अटरिया पे कागा बोले,
मेरा जियरा डोले, लल्ला रोए रहा,
मेरे अंगना में आई बहार रे,
सासू रानी के सोलह सिंगार रे,
मेरे अंगना में आई बहार रे,
सासू रानी के सोलह सिंगार रे,
सासू चरूवा चढ़ाओ जरा धीरे–धीरे,
जरा हौले–हौले, लल्ला रोए रहा,
सासू चरूवा चढ़ाओ जरा धीरे–धीरे,
जरा हौले–हौले, लल्ला रोए रहा,
मेरी ऊंची अटरिया पे कागा बोले,
मेरा जियरा डोले, लल्ला रोए रहा,
मेरे अंगना में आई बहार रे,
जिठनी रानी के सोलह सिंगार रे,
मेरे अंगना में आई बहार रे,
जिठनी रानी के सोलह सिंगार रे,
जिठनी पिपरी पिसाओ जरा धीरे–धीरे,
जरा हौले–हौले, लल्ला रोए रहा,
जिठनी पिपरी पिसाओ जरा धीरे–धीरे,
जरा हौले–हौले, लल्ला रोए रहा,
मेरी ऊंची अटरिया पे कागा बोले,
मेरा जियरा डोले, लल्ला रोए रहा,
मेरे अंगना में आई बहार रे,
ननदी रानी के सोलह सिंगार रे,
मेरे अंगना में आई बहार रे,
ननदी रानी के सोलह सिंगार रे,
ननदी छठिया धराओ जरा धीरे–धीरे,
जरा हौले हौले लल्ला रोए रहा,
ननदी छठिया धराओ जरा धीरे–धीरे,
जरा हौले हौले लल्ला रोए रहा,
मेरी ऊंची अटरिया पे कागा बोले,
मेरा जियरा डोले, लल्ला रोए रहा,