Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu wala bada dilwala,खाटू वाला बड़ा दिलवाला,shyam bhajan

खाटू वाला बड़ा दिलवाला,

खाटू वाला बड़ा दिलवाला,
सब भक्तों का है प्रतिपाला॥



सबको देता यही कभी नटता नहीं, सबको देता यही कभी नटता नहीं, मेरा बाबा है दीनदयाला, सब भक्तों का है प्रतिपाला॥

देता हारे का साथ कभी छोड़े ना हाथ, देता हारे का साथ कभी छोड़े ना हाथ, हारे को जिताने वाला, सब भक्तों का है प्रतिपाला॥



दिया शीश का दान दानी सबसे महान, दिया शीश का दान दानी सबसे महान, कलयुग का ये रखवाला, सब भक्तों का है प्रतिपाला॥



खाटू में है दरबार इसकी महिमा अपार, खाटू में है दरबार इसकी महिमा अपार, बिगड़ी को बनाने वाला, सब भक्तों का है प्रतिपाला॥

महिमा इनकी महान ‘उषा’ करती बखान, महिमा इनकी महान ‘उषा’ करती बखान, मेरा श्याम है पालनहारा, सब भक्तों का है प्रतिपाला॥
खाटू वाला बड़ा दिलवाला, सब भक्तों का है प्रतिपाला॥

Leave a comment