Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Boli maat yashoda suno sawre tune khayi hai mati dikha mukh,बोली माता यशोदा सुनो सांवरे तूने खाई है माटी दिखा मुख मुझे,krishna bhajan

बोली माता यशोदा सुनो सांवरे तूने खाई है माटी दिखा मुख मुझे

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।



बोली माता यशोदा सुनो सांवरे तूने खाई है माटी दिखा मुख मुझे ।तेरा माटी का खाना तो फिर ठीक था, खोल के मुख दिखाना गजब हो गया। राधा कहने लगी अपने घनश्याम से तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।



ले ग्वालों की टोली चले साँवरे जा के गोपी के घर में घुसे साँवरे। चोरी पकड़ी गयी, मार पड़ने लगी तेरा माखनं चुराना गजब हो गया। राधा कहने लगी अपने घनश्याम से तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।।



कल आऊँगी पनिया भरन को वहां बस वहीं पे मुलाकात हो जायेगी। चोरी पकड़ी गयी डांट पड़ने लगी तेरा पनघट पे आना गजब हो गया।

राधा कहने लगी अपने घनश्याम से तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।राधा कहने लगी अपने घनश्याम से तेरा मुरली बजाना गजब हो गया।

Leave a comment