तर्ज हारे के सहारे आजा ।
ओ लंका जलाने वाले, संजीवन लाने वाले, ओ लंका जलाने वाले, संजीवन लाने वाले, आजा आजा हनुमान, संकट मोचन तेरो नाम, ओ लाल लंगोटे वाले।।
आया तेरी शरण,हार के हार के आ गया, दुःख का बादल प्रभु, झूम के झूम के छा गया, विनती सुनलो हनुमान, बैठा मैं तो तेरे धाम, ओ राम नाम मतवाले, आजा आजा हनूमान, संकट मोचन तेरो नाम, ओ लाल लंगोटे वाले ।।
मेरा कोई नहीं, एक तेरे सिवा हे प्रभु, आंसुओ की झड़ी, रुकती थमती नहीं हे प्रभु, मेरा छोटा सा जहान, तुम हो बालाजी महान, ओ राम नाम मतवाले, आजा आजा हनूमान, संकट मोचन तेरो नाम,ओ लाल लंगोटे वाले ।।
‘लहरी’ पूजे तुम्हे, तुम्ही शक्ति मेरी धारणा, प्रार्थना हो मेरी, मेरी आराधना प्रार्थना, ऐसा दे दो वरदान, मेरे प्यारे हनुमान, तकदीर जगाने वाले, आजा आजा हनूमान, संकट मोचन तेरो नाम, ओ लाल लंगोटे वाले।।
ओ लंका जलाने वाले, संजीवन लाने वाले, ओ लंका जलाने वाले, संजीवन लाने वाले, आजा आजा हनुमान, संकट मोचन तेरो नाम, ओ लाल लंगोटे वाले।।