उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले, ओ बंसी वाले ओ बंसी वाले ।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले।
सब की मटकी कान्हा तुमने उठाई, हमारी काहे पटकी ओ बंसी वाले।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले, ओ बंसी वाले ओ बंसी वाले ।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले।
सब की गईया कान्हा तुमने चराई। हमारी कहे भटकी ओ बंसी वाले।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले, ओ बंसी वाले ओ बंसी वाले ।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले।
सब को कान्हा तुमने चुनर ओढ़ाई ।हमारी कहे अटकी हो बंसी वाले।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले, ओ बंसी वाले ओ बंसी वाले ।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले।
सब की नैया कान्हा पार लगाई। हमारी काहे
अटकी हो बंसी वाले।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले, ओ बंसी वाले ओ बंसी वाले ।उठा दो मेरी मटकी हो बंसी वाले।