हो राधे मुझे जमना के पार मिलना।
पार मिलना मेरी सरकार मिलना।
मै आउंगा सेहरा बांध के, लाल लाल बिंदिया में तैयार मिलना। तैयार मिलना मेरी सरकार मिलना। हो राध मुझे जमना के पार मिलना।
पार मिलना मेरी सरकार मिलना।
मे आउंगा शेरवानी पहन के
लाल लाल चोली मे तैयार मिलना।
तैयार मिलना मेरी सरकार मिलना।
हो राधे पार मिलना चाहता मुझे जमना के पार मिलना।
पार मिलना मेरी सरकार मिलना।
मे आउंगा कंगना बांध के, लाल लाल महेदी मे तैयार मिलना।तैयार मिलना मेरी सरकार मिलना।हो राधे पार मिलना।मुझे जमना के पार मिलना।
पार मिलना मेरी सरकार मिलना।
मे आउंगा माला पहन के, हो सोलह सिंगार मे तैयार मिलना। तैयार मिलना मेरी सरकार मिलना।हो राधे पार मिलना।मुझे जमना के पार मिलना।
पार मिलना मेरी सरकार मिलना।
मे आउंगा साथियों के संग मे।
सखियों कि टोली मे तैयार मिलना।
तैयार मिलना मेरी सरकार मिलना।
हो राधे पार मिलना।मुझे जमना के पार मिलना।
पार मिलना मेरी सरकार मिलना।
मे आउंगा रथ मे बैठ के । हो लाल लाल डोली मे तैयार मिलना।
तैयार मिलना मेरी सरकार मिलना।
हो राधे पार मिलना।मुझे जमना के पार मिलना।
पार मिलना मेरी सरकार मिलना।