Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Balu ret se banaye bholenath chadhau lota jal bhar ke,बालू रेत से बनाए भोलेनाथ चढ़ाऊं लोटा जल भर के,shiv bhajan

बालू रेत से बनाए भोलेनाथ चढ़ाऊं लोटा जल भर के

बालू रेत से बनाए भोलेनाथ चढ़ाऊं लोटा जल भर के ।



हाथ जोड़ कर सीता मैया मांग रहीं वरदान। दीजो दीजो रे अवध ससुराल पति श्री राम जैसे।बालू रेत से बनाए भोलेनाथ चढ़ाऊं लोटा जल भर के



हाथ जोड़ कर सीता मैया मांग रहीं वरदान। दीजो दीजो रे कौशिलया जैसी सास ससुर दशरथ जैसे ।बालू रेत से बनाए भोलेनाथ चढ़ाऊं लोटा जल भर के।



हाथ जोड़ कर सीता मैया मांग रहीं वरदान। दीजो दीजो रे उर्मिला देवरानी देवर लक्ष्मण जैसे।बालू रेत से बनाए भोलेनाथ चढ़ाऊं लोटा जल भर के



हाथ जोड़ कर सीता मैया मांग रहीं वरदान। दीजो दीजो रे लवकुश जैसे पुत्र सेवक हनुमान जैसे ।बालू रेत से बनाए भोलेनाथ चढ़ाऊं लोटा जल भर के।

Leave a comment