बालाजी सरकार हमारे आकर के दुख हरना। भक्त खड़े हैं दर पर तेरे उनको दर्श दिखाना।
दर से तेरे ओ बाला जी खाली भक्त कोई न जाए।मन मुरादें पा जाए वो नाम जो तेरा लिख के दिखाए।खोलो अब भंडार दया का,द्वार पे तेरे संगत आई।
बालाजी सरकार हमारे आकर के दुख हरना। भक्त खड़े हैं दर पर तेरे उनको दर्श दिखाना।
रामचंद्र के सेवक हो तुम और मैं तेरा दीवाना हूं। जीवन के एक पल पल में मैं तेरी पूजा करती हूं।भक्त सभी तेरे दर्शन मांगे अब आ जाओ सेवक आगे।
बालाजी सरकार हमारे आकर के दुख हरना। भक्त खड़े हैं दर पर तेरे उनको दर्श दिखाना।
बालाजी सरकार हमारे आकर के दुख हरना। भक्त खड़े हैं दर पर तेरे उनको दर्श दिखाना।