तर्ज:- मैं ना भूलूंगा
आड़े आवैगा, आड़े आवैगा कर ले भरोसा श्याम धनी पर लाज बचायेगा।आड़े आवैगा, आड़े आवैगा।
सूनी बगिया को श्याम सँवारा है तुमने। सोई तकदीरों को जगाया है तुमने। टूटे दिलों को केवल बाबा श्याम सम्हालेगा। कर ले भरोसा श्याम धनी पर लाज बचाएगा।आड़े आवैगा, आड़े आवैगा।
क्या बताऊँ तुझको क्या दिखाऊँ तुझको, साँवरे क्या क्या मैं सुनाऊँ तुझको, तुझ बिन जीवन मेरा बाबा पर लाज बचायेगा कौन संवारेगा कर ले भरोसा श्याम धनी।आड़े आवैगा, आड़े आवैगा।
सौंप दिया तुझको अपना ये जीवन, तेरी किरपा के बिन ये कैसा है जीवन, तेरे नाम से कृष्णा भव से पार उतर जाएगा। कर ले भरोसा श्याम धनी पर लाज बचायेगा।आड़े आवैगा, आड़े आवैगा
आड़े आवैगा, आड़े आवैगा कर ले भरोसा श्याम धनी पर लाज बचायेगा।आड़े आवैगा, आड़े आवैगा।