रंगो भरा जीवन मेरा
बेरंग अब ये हो गया।
रंगो भरा जीवन मेरा
बेरंग अब ये हो गया।
हर रंग अब है खो गया
न जाने ये क्या हो गया।रंगो भरा जीवन मेरा
बेरंग अब ये हो गया।
बेरंग जीवन के मेरे
तुम प्राण हो कान्हा
मेरे तुम प्रीत हो
बेरंग जीवन के मेरे
तुम प्राण हो कान्हा
मेरे तुम प्रीत हो।
रंगो भरा जीवन मेरा
बेरंग अब ये हो गया।