Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

O swagatam maiya sharnagatam maiya,ओ स्वागतम मैया शरणागतम मैया,durga bhajan

ओ स्वागतम मैया शरणागतम मैया



ओ स्वागतम मैया शरणागतम मैया।ओ स्वागतम सुस्वागतम शरणगतम मैया।


जब भक्त नहीं होगा,भगवान कहाँ होगा ।एक नई समस्या का समाधान कहाँ होगा, ओ स्वागतम सुस्वागतशरणगतम मैया।



तेरी चौकी लगाते है,माँ तुम्हें बुलाते है।तेरी ज्योत जगा के माँ, तेरी महिमा गाते है।ओ स्वागतम मैया शरणागतम मैया।ओ स्वागतम सुस्वागतम शरणगतम मैया।



तेरी भेंट चढाते है,तुझे भोग लगाते है ।माँ श्रद्धा भक्ति से हम शीश नवाते है ।ओ स्वागतम मैया शरणागतम मैया।ओ स्वागतम सुस्वागतम शरणगतम मैया।

Leave a comment