Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mere janme baal gopal badhayi bato sab sakhiya,मेरे जन्में बाल गोपाल बधाई बांटो सब सखियां,

मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां,

मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां,
मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां,


ललना जन्में रंग महल में,
फुलवा बिखर पड़े आंगन में,
ललना जन्में रंग महल में,
फुलवा बिखर पड़े आंगन में,
यशोदा रानी बजावें थाल,
बधईया गाओ अंगना में,
यशोदा रानी बजावें थाल,
बधईया गाओ अंगना में
मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां,
मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां।।


बाबा के मन जगमग ज्योति,
भर–भर मुठ्ठी वारें मोती,
बाबा के मन जगमग ज्योति,
भर–भर मुठ्ठी वारें मोती,
मोहरें बांटें वो भर–भर थाल,
बधईया गाओ अंगना में,
मोहरें बांटें वो भर–भर थाल,
बधईया गाओ अंगना में,
मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां,
मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां।।



आओ रंग में भीनी सखियां,
झिलमिल–झिलमिल ओढ़े चुनरिया,
आओ रंग में भीनी सखियां,
झिलमिल–झिलमिल ओढ़े चुनरिया,
गाओ ललना के मंगलाचार,
बधईया गाओ अंगना में,
गाओ ललना के मंगलाचार,
बधईया गाओ अंगना में,
मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां,
मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां।।
मेरे जन्में बाल गोपाल,
बधाई बांटो सब सखियां।।

Leave a comment