Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jara dhire se ro mere lalna tere rone me badi aawaj hai,ज़रा धीरे से रो मेरे लालनातेरे रोने में बड़ी आवाज़ है,

ज़रा धीरे से रो मेरे लालना
तेरे रोने में बड़ी आवाज़ है

तर्ज,जरा सामने तो आओ






ज़रा धीरे से रो मेरे लालना
तेरे रोने में बड़ी आवाज़ है
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे-



इधर से सासू उधर से अम्मा
दोनो हमारे सामने-२
जब अम्मा हमारे पास है
सासू रानी तुम्हारा क्या काम है
कही सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे



ज़रा धीरे से रो मेरे लालना
तेरे रोने में बड़ी आवाज़ है
कही सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे।



इधर से जिठनी उधर से भाभी
दोनो हमारे सामने-२
जब भाभी हमारे पास है
जिठनी रानी तुम्हारा क्या काम है।
कही सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे।



ज़रा धीरे से रो मेरे लालना
तेरे रोने में बड़ी आवाज़ है
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे।



इधर से ननदी उधर से बहना
दोनो हमारे सामने-२
जब बहना हमारे पास है
ननदी रानी तुम्हारा क्या काम है
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे।



ज़रा धीरे से रो मेरे लालना
तेरे रोने में बड़ी आवाज़ है
कही सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे।



इधर से देवर उधर से भैया
दोनो हमारे सामने-२
जब भैया हमारे पास हैं
देवर राजा तुम्हारा क्या काम है
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे।



ज़रा धीरे से रो मेरे लालना
तेरे रोने में बड़ी आवाज़ है
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया
वो तो माँगे गले का हार रे…..

Leave a comment