Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Has has rukmani krishna ji se puche mukhda kaise ho gaya lal,हस हस रुकमणी कृष्ण जी से पूछे मुखड़ा कैसे हो गया लाल,krishna bhajan

हस हस रुकमणी कृष्ण जी से पूछे मुखड़ा कैसे हो गया लाल

जय गोविंदा जय गोपाल जय गोविंदा जय गोपाल ।



हस हस रुकमणी कृष्ण जी से पूछे मुखड़ा कैसे हो गया लाल जय गोविंदा जय गोपाल । म्हारा ऐ मन्दिर मे होली खेले। रंग से मुखड़ा हो गया लाल, जय गोविंदा जय गोपाल



हस हस रुकमणी कृष्ण जी पुछे।
अखियाँ कैसे हो गई लाल जय गोविंदा जय गोपाल ।म्हारा ऐ मन्दिर में हवन हो रहा।
धुआं से अखियाँ हो गई लाल, जय गोविंदा जय गोपाल



हस हस रुकमणी कृष्ण जी से पुछे हथेली कैसे हो गई लाल, जय गोविंदा जय गोपाल। म्हारा ऐ मन्दिर मे महेंदी को पेड से, महेंदी तोड़ते हो गया लाल, जय गोविंदा जय गोपाल।



हस- हस रुकमणी कृष्ण जी से पुछे
धोती कैसे हो गई लाल, जय गोविंदा जय गोपा।पाट पिताम्बर टसरी की धोती।
धोबी ने कर दई रंग से लाल, जय गोविंदा जय गोपाल ।

तु तो ऐ रुकमणी बहुत बावली,
म्हारो हो गयो तुलसा से ब्याह, जय गोविंदा जय गोपाल



जे कृष्ण मैने बेरो होतो ,
तुलसा ने देती पाड़ बगाय, जय गोविंदा जय गोपाल

Leave a comment