Categories
राम भजन लिरिक्स

Hamare sath shree raghunath to kis baat ki chinta,हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता,ram bhajan

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता….


किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता,
किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता,
तेरे स्वामी को रहती है, तेरे हर बात की चिंता,
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता……



न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की
न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की
रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता……



हुई भक्त पर किरपा बनाया दास प्रभु अपना
हुई भक्त पर किरपा बनाया दास प्रभु अपना
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता……

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता….

Leave a comment