Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Chalta rahu teri or sawre,चलता रहूँ तेरी और सांवरे,shyam bhajan

चलता रहूँ तेरी और सांवरे

तर्ज,पलकों का घर

चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे।



अठरा क्या अठरासो क्या,
अठरा हज़ार चल लूंगा,
तेरे लिये मैं सांवरिया,
कुछ भी मैं कर दूंगा,
मैं नाचू गा बन कर के मोर सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे।



मुझको है मालूम तू बाबा,
रुकने मुझे न देगा,
अपने सिवा किसी और के,
आगे झुकने मुझे न देगा,
तेरे पीछे रहा हु मैं दौड़ सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे।



चलते चलते जल्दी से,
तेरा दर्शन मिल जाये,
दर्शन पाके सांवरियां तेरा,
कला भवन खिल जाये,
तेरी प्रेमी नहीं है कमजोर सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे।

चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे,
चलता रहूँ तेरी और सांवरे
मेरा चलता नहीं कोई जोर सांवरे।

Leave a comment