Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Arji hamari marji tumhari chalti hai sawariya,अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया,shyam bhajan

अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया

अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया। अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया। दुनिया यह सारी तुमको दातारी कहती है सांवरिया।सांवरिया

दर पे तुम्हारे आते हैं सारे दिल की बात सुनाने। कब किसको क्या तू दे देगा कोई नहीं यह जाने।कोई नहीं यह जाने। अदा यही प्यारी अच्छी तुम्हारी लगती है सांवरिया।।सांवरिया लगती है सांवरिया।।

अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया। अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया। दुनिया यह सारी तुमको दातारी कहती है सांवरिया।सांवरिया

जिस पर दया का हाथ हो तेरा रहती ना उसको फिकर है। मस्त रहे वह मस्ती में तेरी ऐसा तेरा असर है। ऐसा तेरा असर है। उस पर कृपा की नजर तुम्हारी रहती है सांवरिया। सांवरिया रहती है सांवरिया।

अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया। अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया। दुनिया यह सारी तुमको दातारी कहती है सांवरिया।सांवरिया

तेरे बिना है मुश्किल चलना एक कदम मेरे श्याम। तेरी रजा में राजी है कुंदन ज्योति संग मेरे श्याम। तुझ पर भारी उम्र है सारी कर दी है सांवरिया। सांवरिया कर दी है सांवरिया।

अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया। अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी चलती है सांवरिया। दुनिया यह सारी तुमको दातारी कहती है सांवरिया।सांवरिया

Leave a comment