Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Mundariya saach batay de kaha par chode laxman ram,मुंदरिया साच बताये दे कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम,balaji bhajan

मुंदरिया साच बताये दे कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।

मुंदरिया साच बताये दे कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम

कि छोड़े जनकपुरी दरमियान, कि मारे सब भूपन के मान। धनुष के तोड़न हारे,कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।मुंदरिया साच बताये दे कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।

कि छोड़े अवधपुरी दरमियान, की केकई मांग रही वरदान। वचन के पालनहारे, कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।मुंदरिया साच बताये दे कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।

कि छोड़े गंगा तट दरमियान, कि केवट धोये रहे हो है पांव मल्लाह के तारणहारे,कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।मुंदरिया साच बताये दे कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।

कि छोड़े पंपापुर दरमियान, की दिया तारा को वरदान। बाली के मारण हारे, कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।मुंदरिया साच बताये दे कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।

माताजी धीर धरो धर ध्यान, ओट से बोल उठे हनुमान जगत के पालनहारे जल्दी से आवे भगवान। मुंदरिया साच बताये दे कहां पर छोड़े लक्ष्मण राम।

Leave a comment