बड़े प्यारे लगे है भक्तों गजानन छोटे से।
मेरे गजानन का छोटा सा सिर है।
मुकुट पहना दो भक्तों गजानन छोटे से । बड़े प्यार लगे है भक्तों गजानन छोटे से।
मेरे गजानन का छोटा सा माथा ।
तिलक लगा दो भक्तों गजानन छोटे से ।
बडे प्यारे लगे है भक्तों गजानन छोटे से।
मेरे गजानन का छोटा सा कण्ठ है।
हार पहना दो भक्तों गजानन छोटे से ।
बडे प्यारे लगे है भक्तों गजानन छोटे से।
मेरे गजानन के छोटे-छोटे हाथ है। कंगन पहना दो भक्तों गजानन छोटे से।
बडे प्यारे लगे है भक्तों गजानन छोटे से।
मेरे गजानन के छोटे-छोटे पाँव है।
पायल पहना दो भक्तों गजानन छोटे से।
बड़े प्यारे लगे है भक्तों गजानन छोटे से।
मेरे गजानन का छोटा सा मुख है।
लड्डू खिला दो भक्तों गजानन छोटे से।
बड़े प्यारे लगे है भक्तों गजानन छोटे से।